क्या काल सर्प योग का निवारण सम्पन्न है, इस बारे में अलग अलग विद्वानों के अलग अलग मत है, कुछ का मानना है की भगवान शिव जी की कृपा हो तो सब संभव है, कुछ का विचार है की शिव जी की कृपा से दोष अथवा योग की उग्रता कम हो सकती है, दोनों ही विचार मान्य है, और दोनों ही विचारो का आधार भगवान शिव की भक्ति और तप की शक्ति है। https://panditginujjain.com/kaal-sarp-dosh-puja/